Wi Fi full form = Wireless Fidelity
Wireless Fidelity रेडियो तरंगों की मदद से नेटवर्क और इंटरनेट तक पहुँचने की एक तकनीक है
वाई-फाई सिस्टम तीन Typologies पर काम करता है- (i) एक्सेस पॉइंट बेस्ड (ii) पियर टू पियर (iii) पॉइंट टू मल्टीपॉइंट ब्रिज
Wi Fi का आविष्कार 1991 में आस्ट्रेलिया के रेडियो खगोल वैज्ञानिक O’Sullivan और John Deane ने किया था
तकनीक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसकी गति काफी तेज होती है
क्या आप जानते है यूरोप की तुलना में United State (US) में वाई-फाई के Signal ज्यादा बेहतर आते है
Wi-Fi एक छिपे हुए तार की तरह है जो आपके कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन को Internet से जोड़ता है
वर्तमान में यह तकनीक लगभग सभी नए स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर में आदि में इनबिल्ट होती है
वाई-फाई सिस्टम सिक्यूरिटी को तीन लेवल से एक्सेस किया जा सकता है, जिसके प्रकार नीचे दिए गए है (i) SSI (ii) WEP (iii) WAP।
Click Here