कुत्तो की नस्ल में एक ऐसी नस्ल भी होती है जो शेर से भी लड़ सकती है
जिसके जबड़े की ताकत आम कुत्तो के जबड़ो से कई गुना अधिक होती है
जिस कुत्ते को जंगलो में जंगली सुवर के शिकार के लिए पाला जाता रहा है
जो दिखने में कद से छोटा लेकिन स्फूर्ति और ताकत में कुत्तो की नस्ल में पहले स्थान पर आता है
इस कुत्ते को Pitbull के नाम से जाना जाता है
पिटबुल मजबूत, ऊर्जावान, फुर्तीले और शक्तिशाली कुत्ते होते हैं और अपने मालिक के प्रति वफादार होते है
पिटबुल कुत्ते की नस्ल सर्वप्रथम इंग्लैंड में पैदा हुए थे और बाद में इस नस्ल को अमेरिका में ले जाया गया था
अमेरिका से ये नस्ल सम्पूर्ण विश्व में पहचा
नी जाने लगी
शुरुवाती दौर में इन कुत्तों को दूसरी नस्ल के कुत्तों और ताकतवर जानवरों से लड़ने के लिए पाला गया था
Click Here