दोस्तों अगर छिपकली का नाम लिया जाएं तो हमारे दिमाग में घर की दीवार पर चलने वाली छपकली ही याद आती है
क्या आप जानते है इंडोनेशिया के पास समुंदर में एक ऐसा द्वीप है
जहाँ पर हजारो की संख्या में इतनी बड़ी छिपकलियाँ रहती है जो इंसानो का भी शिकार कर सकती है
इस छिपकली को कोमोडो ड्रैगन के नाम से जाना जाता है और इस द्वीप को कोमोडो द्वीप कहा जाता है
कोमोडो ड्रैगन का वजन 100 किलो से भी अधिक होता है और ये मांसाहारी होती है
कोमोडो ड्रैगन दिखने में बेहद डरावनी लगती है.
इसकी मोटी त्वचा, बड़े-बड़े पंजे, पीले रंग की जीभ व् जहरीली लार इन्हें और भी डरावना बनाती है
कोमोडो ड्रैगन का venom bahut ज्यादा जहरीला होता है यह किसी की भी हड्डी गला सकता है |
यह सड़ा हुआ मांस ज्यादा पसंद करते है और सड़ा मांस की गंध ये 9 km दायरे में सूंघ लेते है
Click Here