दिवाली का त्यौहार भारत में बेहद धूमधाम से मनाया जाने वाला त्यौहार है
लेकिन दिवाली के त्यौहार से पहले आपको कुछ सावधनियां बरतना बेहद जरुरी होता है क्यूकि दिवाली का पर्व पवित्रता का पर्व होता है
दिवाली से कुछ दिन पहले आपको अपने घरो की सफाई जरूर करनी चाहिए
घरो से कबाड़ , मकड़ी के जाले इत्यादि हटा देने चाहिए , क्यूकि दिवाली पर घर में लक्ष्मी माता वास करती है
और भगवान् हमेशा साफ़ सुथरे वातावरण में ही भर्मण करते है
दिवाली के त्यौहार के दिन कभी नशा नहीं करना चाहिए
अगर आप ऐसा करते है तो ये आपकी समृद्धि को नष्ट कर सकता हैं
दिवाली के दिन आपको घरो के द्वार खुले रखने चाहिए
क्यूकि ऐसी मान्यता है की लक्ष्मी पूजन के बाद लक्ष्मी जी पृथ्वी पर भर्मण करती है
ये सभी सावधानियाँ अपना कर आप भी देवी लक्ष्मी जी की पूजा में सफल जरूर होंगे
Click Here